________________
वित्त मन्त्री, राजस्थान
जयपुर
भुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा २५००वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के अवसर पर आयोजित पाँच दिवसीय व्याख्यानमाला में पठित शोधपत्रो एवम् व्याख्यानों को स्थायी स्वरूप प्रदान करने के लिए स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। महावीर भगवान के सिद्धान्तो की आज के युग में बड़ी आवश्यकता है । उपरोक्त आयोजन के अवसर पर प्रकट किए गए विचारो को स्मारिका में प्रकाशित कर समिति आनेवाली पीढ़ी की बड़ी मदद कर रही है । इस अवसर पर मैं अपनी शुभ कामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
चन्दन मल वैद
-संदेश
बंसतराव उयके मन्त्री, शिक्षा मध्यप्रदेश
___ जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर ने भगवान महावीर के २५००वें निर्वाण महोत्सव के सन्दर्भ में आयोजित व्याख्यानमाला के व्याख्यानों को स्मारिका के रूप में प्रकाशित करने का निश्चय किया है, यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई।
मैं आशा करता हूँ कि विद्वानो द्वारा दिए गए इन भाषणो से पाठको को भगवान महावीर के व्यक्तित्व और कृतित्व को समझने में सहायता मिलेगी। मेरी शुभ कामनाएँ।
. वसंतराव उयके
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org