________________
(20)
(
मश्न लक्षण किसे कहते हैं ।
अक्षरण कितने प्रकार का
होता है । उनके नाम बतलाओ ।
श्रात्म भूत लक्षण किसे कहते हैं ।
अनात्मभूत लक्षण किमे कहते हैं ।
उत्तर निधारित वस्तु समूह में से किसी एक विवक्षित वस्तु का निर्धार कराने वाले हेतु को लक्षण कहते हैं ।
दो प्रकार का ।
आत्मभूत लक्षण और अनात्म भूत लक्षण,,
जो वस्तु के स्वरूप से भिन्न न हो उस को आत्म भूत लक्षण कहते हैं, जैसे अनि का लक्षण उष्णता "यह लक्षण अग्नि का आत्म भूव कहा जाता है ।
जो श्रात्म स्वरूप से भिन्न हा उसी को अनात्मभूत लक्षण कहते है- जैसे, दण्डे -वाले को लाओ "यह दण्ड लक्षण” “श्रनात्म भूत कही जाता है"