SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 104
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (20) ( मश्न लक्षण किसे कहते हैं । अक्षरण कितने प्रकार का होता है । उनके नाम बतलाओ । श्रात्म भूत लक्षण किसे कहते हैं । अनात्मभूत लक्षण किमे कहते हैं । उत्तर निधारित वस्तु समूह में से किसी एक विवक्षित वस्तु का निर्धार कराने वाले हेतु को लक्षण कहते हैं । दो प्रकार का । आत्मभूत लक्षण और अनात्म भूत लक्षण,, जो वस्तु के स्वरूप से भिन्न न हो उस को आत्म भूत लक्षण कहते हैं, जैसे अनि का लक्षण उष्णता "यह लक्षण अग्नि का आत्म भूव कहा जाता है । जो श्रात्म स्वरूप से भिन्न हा उसी को अनात्मभूत लक्षण कहते है- जैसे, दण्डे -वाले को लाओ "यह दण्ड लक्षण” “श्रनात्म भूत कही जाता है"
SR No.010863
Book TitleJain Dharm Shikshavali Part 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAtmaramji Maharaj
PublisherShivprasad Amarnath Jain
Publication Year1923
Total Pages788
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy