SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उपहार [१११ देव, तुम्हारे विना आज सर्वस्व लुटा है मेरा । ___ वुद्धि हुई दुर्बुद्धि हृदय मे है अशान्तिका डेरा ॥ धन, तन, बल, उपभोग भोग सब शान्त नहीं करपाते । किन्तु बढाते हैं अशान्ति ये मनका ताप बढाते ॥ ६ ॥ ये सब प्राणवान होंगे तब जब मैं तुम को' पाऊँ । विगडी सभी बनेगी यदि मैं दर्शन भी पाजाऊँ ॥ सब कुछ ले लो किन्तु हृदय के ईश्वर मेरे आओ । अथवा बन्धन-मुक्त बनाकर अपना पथ दिखलाओ ॥ ७ ॥ उपहार जबसे दीपक जला तभीसे होने लगा अग शृङ्गार । नव आगाओंमें भर करके भूलगई सारा ससार || लगी रही टकटकी द्वार पर ऑखों को न मिला अवकाश । प्रियतम तो तब भी न दिखाये मन ही मन होगई निराश ॥ मुरझा गये हाथ के गजरे सूख गया फूलोंका हार । __ मैने भी तब तो झुंझलाकर मिटा दिया सारा शृङ्गार ॥ बोली, व्यर्थ बनाया मैने बाहर का बनावटी वेश । क्या न हृदयकी सुन्दरतासे झिंगे प्यारे प्राणेश ।। जब कि यही गुनगुना रही यी तब प्रियतम आये चुपचाप । खडे पडे आतुर नयनों से देखा विखरा केश-कलाप ।। हुआ सम्मिल्न. हँसकर बोले-"क्ण दोगी मुझको उपहार" ग से आँत निकल पड़े में बोली-लो मोती का हार ।।
SR No.010833
Book TitleSatya Sangit
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1938
Total Pages140
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy