________________
"महावीर ने एक ऐसी साधु संस्था का निर्माण किया, जिसकी भित्ति पूर्ण अहिंसा पर निर्धारित थी । उनका 'अहिंसा परमो धर्मः' का सिद्धान्त सारे संसार में २५०० वर्षों तक अग्नि की तरह व्याप्त हो गया । अन्त में इसने नव भारत के पिता महात्मा गांधी को अपनी ओर आकर्षित किया । यह कहना अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं है कि अहिसा के सिद्धान्त पर ही महात्मा गांधी ने नवीन भारत का निर्माण किया।"
-टी. एन. रामचन्द्रन् मध्यभ-पुरातत्त्व विभाग, भारत