________________
६४
याचाराग सूत्र
देव-यन श्रादि के अनेक भयंकर संकटो, अनेक प्रकार के शब्द और गन्ध को समभाव से सहन किया था। [१६, ११, २०, ३२-३३ ]
भगवान अनेक प्रकार के ध्यान अचंचल रह कर अनेक प्रकार के अासन से करते थे और समाधिदक्ष तथा प्राकांक्षा रहित हो कर भगवान ऊर्च, अधो और तियंग लोक का विचार करते थे। कपाय, लालच, शब्द, रूप और मुर्छा से रहित होकर साधकवृत्ति में पराक्रम करते हुए भगवान जरा भी प्रमाद न करते थे। अपने आप संसार का स्वरूप समझ कर आत्मशुद्धि में सावधान रहते और इनी प्रकार जीवन भर शांत रहे। [६७-६८ ]
मुमुनु इसी प्रकार आचरण करते है, ऐसा मैं कहता हूं। [७०]