SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 42
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गुणादिपरिचय। - नरसीपुर ताल्लुकेके शिलालेख नं० १०५ के निम्नपघसे, जो शक सं० ११०५ का लिखा हुआ है, पाया जाता है समन्तभद्रस्संस्तुत्यः कस्य न स्यान्मुनीश्वरः । वाराणसीश्वरस्याग्रे निर्जिता येन विद्विषः ॥ इस पद्यमें लिखा है कि वे समन्तभद्र मुनीश्वर जिन्होंने वाराणसी (बनारस ) के राजाके सामने शत्रुओंको-मिथ्र्यकान्तवादियोंकोपरास्त किया है किसके स्तुतिपात्र नहीं हैं ? अर्थात् , सभीके द्वारा स्तुति किये जानेके योग्य हैं। समन्तभद्रने अपनी एक ही यात्रामें इन सब देशों तथा नगरोंमें परिभ्रमण किया है अथवा उन्हें उसके लिये अनेक यात्राएँ करनी पड़ी हैं, इस बातका यद्यपि, कहीं कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता फिर भी अनुभवसे और आपके जीवनकी कुछ घटनाओंसे यह जरूर मालूम होता है कि आपको अपनी उद्देशसिद्धिके लिये एकसे अधिक बार यात्राके लिये उठना पड़ा है-' ठक्क' से कांची पहुँच जाना और फिर वापिस वैदिश तथा करहाटकको आना भी इसी बातको सूचित करता है । बनारस आप कांचीसे चलकर ही, दशपुर होते हुए, पहुँचे थे। समन्तभद्रके सम्बंधमें यह भी एक उल्लेख मिलता है कि वे 'पदद्धिक' थे-चारण ऋद्धिसे युक्त थे-अर्थात् उन्हें तपके प्रभावसे चलनेकी १ 'तत्त्वार्थ-राजवार्तिक में भट्टाकलकदेवने चारणद्धियुक्तोंका जो कुछ स्वरूप दिया है वह इस प्रकार है- क्रियाविषया ऋद्धिर्द्विविधा चारणमाकाशगामित्वं चेति । तत्र चारणा अनेकविधाः जलजंघातंतुपुष्पपनश्रेण्यनिशिखायालंबनगमनाः । जलमुपादाय वाप्यादिष्वप्कायान् जीवानविराधयंतः भूमाविव पादोद्धारनिक्षेपकुशला जलचारणाः । भुव उपर्याकाशे चतुरंगुलप्रमाणे जंघोरक्षेपनिक्षेपशीघ्रकरणपटवो बहुयोजनशतासु गमनप्रपणा जंघ. चारणाः । एवमितरे च वेदितव्याः।' -अध्याय ३, सूत्र ३६ ।
SR No.010776
Book TitleSwami Samantbhadra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugalkishor Mukhtar
PublisherJain Granth Ratnakar Karyalay
Publication Year1925
Total Pages281
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy