________________
गुरुदेव के प्रति श्रद्धाञ्जलि
श्री महावीर प्रसाद जैन
यह हमारा परम सौभाग्य है, हम इस वर्ष, गुरुदेव श्रद्धेय रल चन्द्र जी महाराज की पुण्य शताब्दी मना रहे है । गुरुदेव अपने युग के एक परम तेजस्वी युग-पुरुष थे। उस परम तपस्वी और महापुरुष के चरणो मे मै अपने बगीचे एव छतरी की ओर से गुरुदेव के प्रति अपनी श्रद्धाञ्जलि समर्पित करता हूँ।
श्री वीर पुस्तकालय की ओर से
श्री सुमेर चन्द्र जैन
मुझे इस बात की खुशी है, कि आगरा का श्रीसघ इस वर्ष गुरुदेव श्रद्धेय श्री रत्नचन्द्र जी महाराज की पुण्य शताब्दी मना रहा है। गुरुदेव के हम सभी पर महान् उपकार है । वे अपने युग के परम तपस्वी और परम तेजस्वी सन्त थे। मैं अपने पुस्तकालय और वाचनालय की ओर से इस शुभ अवसर पर श्रद्धेय गुरुदेव को विनम्र भाव से श्रद्धाञ्जलि समर्पित करता हूँ।