SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 125
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सामायिकविचार] मोक्षमाला ६ निदानदोष-सामायिक करके उसके फलसे धन, स्त्री, पुत्र आदि मिलनेकी इच्छा करना निदानदोष है। ७ संशयदोष--सामायिकका फल होगा अथवा नहीं होगा, ऐसा विकल्प करना संशयदोष है। ८ कषायदोष-क्रोध आदिसे सामायिक करने बैठ जाना, अथवा पीछेसे क्रोध, मान, माया, और लोभमें वृत्ति लगाना वह कषायदोष है। ९ अविनयदोष-विनय रहित होकर सामायिक करना अविनयदोष है। १० अबहुमानदोष-भक्तिभाव और उमंगपूर्वक सामायिक न करना वह अबहुमानदोष है । ३८ सामायिकविचार (२) मनके दस दोष कहे, अब वचनके दस दोष कहता हूँ। १ कुबोलदोष—सामायिकमें कुवचन बोलना वह कुबोलदोष है । २ सहसात्कारदोष-सामायिकमें साहससे अविचारपूर्वक वाक्य बोलना वह सहसात्कारदोष है । ३ असदारोपणदोष-दूसरोंको खोटा उपदेश देना वह असदारोपणदोष है । ४ निरपेक्षदोष—सामायिकमें शास्त्रकी उपेक्षा करके वाक्य बोलना वह निरपेक्षदोष है। ५ संक्षेपदोष-सूत्रके पाठ इत्यादिको संक्षेपमें बोल जाना, यथार्थ नहीं बोलना वह संक्षेपदोष है। ६ क्लेशदोष-किसीसे झगड़ा करना वह क्लेशदोष है। ७ विकथादोष-चार प्रकारकी विकथा कर बैठना वह विकथादोष है। ८ हास्यदोष-सामायिकमें किसीकी हँसी, मस्खरी करना वह हास्यदोष है । ९ अशुद्धदोष—सामायिकमें सूत्रपाठको न्यूनाधिक और अशुद्ध बोलना वह अशुद्धदोष है। १० मुणमुणदोष-गड़बड़ घोटालेसे सामायिकमें इस तरह पाठका बोलना जो अपने आप भी पूरा मुश्किलसे समझ सकें वह मुणमुणदोष है। ये वचनके दस दोष कहे, अब कायके बारह दोष कहता हूँ। १ अयोग्यआसनदोष-सामायिकमें पैरपर पैर चढ़ाकर बैठना, यह श्रीगुरु आदिके प्रति अविनय आसनसे बैठना पहला अयोग्यआसनदोष है। २ चलासनदोष--डगमगाते हुए आसनपर बैठकर सामायिक करना, अथवा जहाँसे बार बार उठना पड़े ऐसे आसनपर बैठना चलासनदोष है। ३ चलदृष्टिदोष-कायोत्सर्गमें आँखोंका चंचल होना चलदृष्टिदोष है। ४ सावधक्रियादोष-सामायिकमें कोई पाप-क्रिया अथवा उसकी संज्ञा करना सावधक्रियादोष है। ५ आलंबनदोष-भीत आदिका सहारा लेकर बैठना जिससे वहाँ बैठे हुए जीव जंतुओं आदिका नाश हो अथवा उन्हें पीड़ा हो और अपनेको प्रमादकी प्रवृत्ति हो यह आलंबनदोष है। ... ६ आकुंचनप्रसारणदोष-हाथ पैरका सिकोड़ना, लंबा करना आदि आकुंचनप्रसारणदोष है ।
SR No.010763
Book TitleShrimad Rajchandra Vachnamrut in Hindi
Original Sutra AuthorShrimad Rajchandra
Author
PublisherParamshrut Prabhavak Mandal
Publication Year1938
Total Pages974
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, N000, & N001
File Size86 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy