________________
( ३१४ ) नो कालान्तरमेंभी मोल न जा सके. जाति भव्य वह हैं जो भव्य है मगर किसी कालमें मोक्षको न गया न जावेगा.
ईस तरे जो बातोकी भीन्न २ करके बतावे तो व्यवहार __नय है.
मूत्रनय-इसके दो भेदे हैं. १ सूक्ष्म ऋजुत्र जैसे पर्याग एक समया वस्थायी है. __ २ स्थूलजस्त्र जैसे मनुष्यादि पर्याय, वह उसके आयु प्रमाण रहती है.
सब्द सम मिरुढ और एवं शून इनके एक २ भेद होते है.
शब्दनग एकार्थ वाची शब्द काना, जैसे, दारा, भार्या, कलत्र इत्यादि समभिरुढ नयः-जैसे, गौषशु.
एवंमतन्या-जैसे, "इदंती.त:२ः '-ईन्द्रकी विभूति करके सहिन होवे सो इन्द्र हे.
इस नयोके औरभी बहुतसे भेद होते हैं. सो प्रसंगोपात किसी और समय क हे जायेंगे
अच्छा अश्याडिले हणादि क्रियाका समय आया अब आज यह विषय यही बंध करके कल इसको आगे चलावेगे. ___ श्रीपुण्यश्रीजी-हे गुरुवर्य आज यह दासी बहुन कृतार्थ हुई है श्री मुखकी वानी सुनकर इतनी आनंदित हुई है कि