SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 412
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३६२ प्रवचनसार कर्णिका आकाश मार्ग से सेरु पर्वत पर गए। वहाँ देवीको विनती करके लाखों फूल विमानमें रक्खे, देवके द्वारा बनाये उस विमानमें बैठके आचार्य महाराज उस नगरीमें पधारे । जैन संघ आनन्द आनन्द व्याप गया | पौरजनों में आश्चर्य फैल गया । राजा दौड़ आया । आचार्य महाराज के पास माफी मांगी | आचार्य महाराजने उपदेश दिया, राजा जैन धर्मी वना । प्रजा भी जैन धर्म के प्रति आदर रखनेवाली वन गई । “यथा राजा तथा प्रजा ।" : एक समय गुरू महाराज उल्ले गये । तव वनस्वामी छोटे ये । उपाश्रय में कोई साबू नहीं एसा जानके वज्रस्वामी ने उपाश्रय के द्वार वन्द कर दिये । सब साधुओं के वीटियां ( तकिया) लेके सामने रख दिये । बीच में वज्रस्वासी बैठे | सब वींटियों को वांचना देने लगे । किसी को ठाणांग वांचना के पाठ के उपाश्रय के किसी को आचारांग सूत्र की, सूत्र की, किसी को भगवती सूत्र की, बुला रहे थे । गुरू महाराज ठल्ले जा पास आए । द्वार के छिद्र मेंसे देखा । वज्र | वींटियों को आगम की वांचना दे रहा हैं | क्या ? वज्र इतना पढ़ा है ? श्रुतज्ञानी की अशातना नहीं करना चाहिए । इन्हें क्षोभ न हो इसलिए गुरु महाराज दश वीश कंदम पीछे चले गये | और जोर से नीतीही नीसीही वोलते बोलते आए । इस शब्द को सुनते ही वज्रस्वामी उठ गये वीटिया रख दियें । बाहर आये । गुरू महाराज के चरण धोने लगे । + गुरू महाराज परीक्षा करने के लिए एक दिन बाहर गांव गये । साधु पूछने लगे कि साहव ! हम्हें वांचना
SR No.010727
Book TitlePravachan Ganga yane Pravachan Sara Karnika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhuvansuri
PublisherVijaybhuvansuri Gyanmandir Ahmedabad
Publication Year
Total Pages499
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy