________________
समाज के मूल्यों का पुनरुत्थान श्री मोहनलाल सुखाड़िया मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार
मझे यह जान कर प्रसन्नता है कि याचार्यश्री तुलसी धवल समारोह समिति की ओर से एक अभिनन्दन ग्रन्थ भेट किया जा रहा है। - प्राचार्यश्री तुलसी देश के एक साधु-संघ के नेता तथा अणुव्रत-अान्दोलन के प्रणेता है, जिसका उद्देश्य समाज के मूल्यों का पुनरुत्थान तथा समाज का नैतिक विकास है । अभिनन्दन ग्रन्थ में नैतिक तथा सामाजिक विषयों पर प्रेरणाप्रद तथा उपादेय सामग्री का संकलन होगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
मैं इस अवसर पर प्राचार्यप्रवर के दीर्घ जीवन के लिए शुभकामना करते हुए ग्रन्थ की सफलता चाहता हूँ।
आचार-प्रधान महापुरुष
श्री अलगूराय शास्त्री
बनमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री तुलसीजी वर्तमान युग के सदाचार प्रचारको तथा प्राचार-प्रधान महापुरुषों में सूर्य समान देदीप्यमान व्यक्ति है। उनकी प्रेरणाओं मे जन-मानस में उच्च आचरण के लिए उथल-पुथल उत्पन्न हो जाती है। मुझे इनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्री तुलसीजी दीर्घ आयु प्राप्त करें और मानव समाज को आचारशिखर पर ले जाकर उन्हें मिशिला का अधिकारी बनाव, यही कामना है, ईश्वर से यही याचना है।
अपना हो परिशोधन डा० हरिवंशराय बच्चन' एम० ए०, पी-एच० डी०
मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि प्राचार्यश्री तुलसी के अभिनन्दन का आयोजन किया गया है। संत का अभिनन्दन क्या? हम अपना ही परिशोधन कर रहे हैं। योजना की सफलता के लिए मेरी हार्दिक शुभकामना । सब कुछ प्राचार्य के अनुरूप हो। ___ उनके कार्य से कौन अपरिचित है। मुझ-जैसे अपरार्थ को भी उनकी करुणा का प्रसाद मिल चका है। एक दिन उन्होंने स्वयं पाद-विहार से प्राकर मेरे घर पर मुझे दर्शन दिये थे और मेरे घर को पवित्र किया था।
मुझे उनके विषय में कहने का अधिकार नहीं। मेरा प्रणाम उनके चरणों में निवेदित कर दें।