________________
अनेक विशेषताओं के धनी
डा. पंजाबराव देशमुख
कृषिमंत्री, भारत सरकार यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई कि प्राचार्यश्री तुलसी जी के महान कार्यों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से उन्हें अभिनन्दन ग्रन्थ भेंट करने का निश्चय किया गया है। यों तो प्राचार्यजी अनेक गुणों और विशेषताओं के धनी हैहिन्दी साहित्य, दर्शन और शिक्षा भी उनके अधिकृत क्षेत्र हैं । संस्कृत और हिन्दी भाषा के विकास में उनका व्यापक योग है, फिर भी उनकी सबसे बड़ी विशेषता तो यह है कि उन्होंने अपने-आपको और अपने प्रभावशाली साधु-संघ को जन-कल्याण के लिए अर्पित किया है।
मुझे आशा है कि अधिक-से-अधिक लोग उनके महान कार्यों तथा प्रादों का नुसरण करते हुए लोक-कल्याण की भावना को अपनायेंगे।
वास्तविक उन्नति भी गुरुमुख निहालसिंह राज्यपाल, राजस्थान
प्राचार्य तुलसी के जीवन व कार्य से हमें सदाप्रेरणा मिलती रहेगी और हमाग यह प्रयत्न होना चाहिए कि जो सिद्धान्त उन्होंने हमारे सामने रखे हैं उनको ग्रहण कर। देश का वास्तविक उन्नति तभी हो सकती है जब कि सामाजिक और आर्थिक उन्नति के साथ-साथ आध्यात्मिक उत्थान भी हो।
सफल बनें
सरसंघचालकमा० स० गोलवलकर माचार्यजी को यहाँ के सभी की ओर से एवं प० पू० श्री गुरुजी की ओर से विनम्र प्रणाम प्रेषित करने की कृपा करें । उनको परम कृपालु परमात्मा सुदीर्घ एवं निरामय भायु प्रदान करे ताकि दुःख से भरे हुए, शोषित, पीड़ित, मार्गदर्शन के लिए इधर-उधर भटकने वाले वस्त मानव समाज को पथ-प्रदर्शन करने में वे सफल बनें।
-म००चोचाईबाले