________________
नये नये जैन ग्रन्थं । नागकुमार चरितं. उभय भाषा कवि चक्रवर्ती मालिषण सूरिके स्कृत ग्रन्थका सरल हिन्दी अनुवादु । पं० उदयलालजीने लिखा है।
यात्रादर्पण तीथोंकी यात्राका इसमें वडा, विचरण अब तक नहीं छपा। इसमें सम्पूर्ण सिद्धक्षेत्रे, प्रसिद्ध मन्दिर और शहरोका, वर्णन है। इतिहासकी बातें भी लिखी गई है। जैन डिरेक्टरी आफिसने इसे बड़े परिश्रम और खर्चसे तैयार कराई है। साथमें रेलवे,
आदिका मार्ग बतलानेवाला एक बड़ा नक्शा है। पक्की कंपड़ेकी जिल्द है। बड़े साइजके २५६ पृष्ठ है । मूल्य दो रुपयो । .....
चरचाशतक मूल और नई सरल हिन्दी टीका सहित ! कपडेकी जिल्द । मूल्य ) बारह आना
. न्यायदीपिका प्रसिद्ध न्यायको ग्रन्थ हिन्दी भाषांटीका सहित, ---धर्म प्रश्नोत्तर श्रावकाचार श्रीसकैलकीर्तिके प्रसिद्ध ग्रन्थका 'हिन्दी अनुवादः। संबका सब प्रश्न और उत्तरोमे,लिखा गया है। -साधारण बुद्धिके लोग भी समझ सकते हैं। मूल्य २
धर्मविलास या यानंतविलास - कविवर धानतरायजीका प्रसिद्ध ग्रन्थ । एक महीनेमे तैयार हो जायगा। मूल्य १.३ ।।
५15
360
11
A
१.
-
-
हिन्दी अनुवाद । प्रत्येक कहानी दया, करुणा; विश्वव्यापी प्रेम, श्रद्धा और भक्तिक तत्त्वोंसे भरी हुई हैं। बालक स्त्रिया, जवान बूढे संवहीं ।
.
.