________________
५८
(१४) आँखे मिलते हाथ जोड़कर लक्खी बोली। " किसकी. तुम्हें तलाश ? किधरको इच्छा डोली ? जो चाहो सो देवि, यहाँपर मिल सकता है।
नव आशामय मुकुल-मनोरथ खिल सकता है। खडे न होने योग्य है किन्तु राह यह पापकी । लक्खी बाई अति.अधम दासी हूँ मैं आपकी" ||
युक्तिपूर्ण यह उक्ति श्रवण कर ब्राह्मणबाला। बोली, " मैंने यहाँ ढंग सब देखा भाला ॥ पुण्य कार्यको पापपथ पर जो हो जाना।
तो उसमें कुछ दोष नहीं ऋषियोंने माना । गुण-धर जीवन नीचसे पावें ऐसी चाहमें । यही सोचकर आज मैं आई हूँ इस राहमें " ॥
सुन सादर ले गई उसे घर लक्खी बाई । पतिव्रताने बात खुलासा सभी सुनाई ॥ चुप रहकर कुछ देर, सोचकर बाई बोली।
"देखो देवी, आठ रोजमें होगी होली ॥ उस दिन ब्राह्मणदेवको दावत दूँगी भौनमें। दासी होकर करूंगी जौन कहेंगे तौन मैं "||
(१७) ब्राह्मणको जब मिला निमन्त्रण बाईजीका। विस्मित तकता रहा देरतक मुख पत्नीका ।।