________________
१७४
आवश्यक दिग्दर्शन पीछे की आगे कर ली होगी । क्यों कि आप वर्षों से प्रतिक्रमण करते श्रा रहे हैं । और वह प्रतिक्रमण है क्या ? उसी अनादि काल से लादी हुई खुरजी को यथोक्त पद्धति के रूप में उलट लेना । यदि अब तक वह न उलटी गई हो तो अब वह अवश्य उलट लीजिए । यदि अब भी न उलट सके तो फिर कब उलटेगे ? समय आ गया है अब हम सब मिल कर अपनी-अपनी खुरजी उलट लें और सच्चे मन से सच्चा प्रतिक्रमण कर ले।