________________
82
आध्यात्मिक आलोक संयम के बिना किए गए कार्य में स्व पर की हानि होती है । अतः हर एक कार्य संयम और विवेक से किया जाना चाहिए। यह शिक्षा घर में कुटुम्ब के मुखिया तथा समाज के सत्पुरुषों के द्वारा मिलनी चाहिए | तभी संस्कार का रक्षण और भावी प्रजा का कल्याण हो सकता है ।