________________
चौवीस जिन सवैया आदि ही को तीर्थकर, आदि ही कौ भिक्षाचर,
आदि राय आदि जिन च्यारौं नाम आदि आदि । पाचमा रिपभ नाम, पूरै सब इच्छा काम,
कामधेनु कामकुभ कीने सब मादि मादि । मनसौ मिथ्यात मेट, भाव सौं जिणद भेट,
पावौ ज्यु अनन्त सुख, गावो गुण वादि वादि । साची धर्म सीख धारि, आदिहि कुं सेवो यार,
आदि की दुहाई भाई जो न बोलैं आदि आदि || राजा जितशत्रु संग राणी विजया मुरंग,
खेले पासा सार पै. तमासा कैमी बात है। आप भूप हारि आई, पटराणी जैत पाई,
या तो अधिकाई गर्भ अर्भ की हिमात है । गुण को निपन्न नाम 'धाम को 'सहस्र धाम,
अंसो है अजित स्वामी, विश्व मे विख्यात है। दूसरे जिनंद जैसो, दसरौ न देव को,
ध्यावो एक यौही धर्म सीख जो धरातु है ॥२॥ १ तेज २ सूर्य