________________
जॉन स्टुअर्ट मिल।
-0889-980
इस सुप्रसिद्ध तत्त्ववेत्ताका जन्म २० मई सन् १८०६ को
लन्दन नगरमें हुआ। इसका पिता जेम्स मिल भी अपने समयका प्रसिद्ध तत्त्ववेत्ता था । उसका जीवनचरित भी बहुत शिक्षाप्रद है । जेम्स मिलका पिता एक बहुत ही साधारण स्थितिका दूकानदार था। उसकी शक्ति नहीं थी कि, अपने लड़केको उच्चशिक्षा दिलानेका प्रबन्ध कर सके । परन्तु एक स्त्रीने सहायता देकर उसके लड़केको एडिंबरा विश्वविद्यालयमें भरती करा दिया । यह स्त्री उदार और धर्मात्मा थी। उसकी इच्छा थी कि जेम्स मिल विद्या-संपादन करके धर्मोपदेशकका कार्य करे । तदनुसार जेम्स मिलने सफलताके साथ