SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 58
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४० दशवकालिक (स्थाम', बल, श्रद्धा तथा आरोग्य अपना देखकर । - लगाए तप मे स्वय को क्षेत्र, सुसमय जानकर) जरा न पीडित करे जहाँ तक व्याधि न जब तक बढ़े सुजान। क्षीण न इन्द्रियगण हो तब तक करे धर्म माचरण महान् ॥३५।। *पापवर्धक क्रोध मान व लोभ माया है महा। आत्म-हित इच्छुक तजे इन चार दोषो को यहाँ ॥३६।। प्रीति-नाशक क्रोध है अभिमान यह विनयघ्न है। मित्रता-नाशक कपट है लोभ सर्व-गुणघ्न है ॥३७।। क्रोध को जीते शमन से मान मृदुता-पोष से। सरलता से दम्भ जीते लोभ को संतोष से ॥३८॥ क्रिोध मानवश किए नही फिर कपट-लोभ बढ़ते रहते। चारों कृष्ण' कषाय, पुनर्भव तरु की जड़ सिचन करते ॥३९।। रालिक-जन' का विनय करे, ध्रुव शील कभी छोड़े न यमी। गुप्तेन्द्रिय हो कूर्म भाति तप संयम में हो पराक्रमी ।।४०।। *न दे आदर नीद को अति अट्टहास्य करे नही । तजे मैथुन की कथा स्वाध्याय-रत हो नित्य ही ॥४१॥ हो परायण श्रमणता मे योग सयोजित करे। जो श्रमणता-रत रहे वह अनुत्तर सुख को वरे ॥४२॥ भक्ति बहुश्रुत की सुगतिदा इह परत्रहितावहा । तथा पृच्छा करे जिससे अर्थ-निर्णय है कहा ॥४३॥ जितेन्द्रिय आलीन, निज पग-हाथ-तन संकोच कर। पास बैठे सुगुरु के होकर सुगुप्त श्रमण प्रवर ॥४४।। सुगुरु के आगे व पीछे बराबर बैठे नही। ऊरु से ऊरु को सटा उनके निकट बैठे नही ॥४५॥ १. शारीरिक बम । २ संक्लिष्ट । ३. छठे साधु । ४ नमति दूर न अति निकट ।
SR No.010686
Book TitleDashvaikalika Uttaradhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangilalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1976
Total Pages237
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_dashvaikalik, & agam_uttaradhyayan
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy