________________
प्रकाशकीय
मुनि श्री मांगीलालजी 'मुकुल' द्वारा प्रस्तुत 'दशवकालिक-उत्तराध्ययन का हिन्दी पद्यानुवाद पाठको के सम्मुख उपस्थित करते हुए हर्ष हो रहा है। विद्वद्वर मुनि श्री दुलहराज जी ने अपनी प्रस्तावना मे इस कृति पर विस्तृत प्रकाश डाला है। युग प्रधान परम श्रद्धेय आचार्य श्री तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त है। अनुवाद गेय है, अत अति सरस और चित्ताकर्षक बना है।
इस कृति के प्रकाशन का अर्थ-भार श्री तोताराम जगदीश राय (मडी कालावली, हरियाणा) ने वहन किया है, जिसके लिए उन्हे हार्दिक धन्यवाद है। हम आशा करते हैं कि सत्साहित्य के प्रकाशन और प्रचार मे उनका ऐसा उदार सहयोग सस्थान को सदा प्राप्त होता रहेगा।
४६८४, मेन अन्सारी रोड दिल्ली-६ ३-२-७६
श्रीचन्द रामपुरिया
निदेशक आगम एव साहित्य प्रकाशन विभाग
जैन विश्व भारती