SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 311
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समीचीन धर्मशास्त्र [अ०५ तदेव क्षुधा, तृषा तथा रोग-शोकादिकसे विमुक्त होते हैं -भोजनादिक नहीं लेते, इससे उनके प्रति श्रहारादिके दानका व्यवहार बनता भी नहीं । और इसलिए देवाधिदेवके पूजनको दान समझना समुचित प्रतीत नहीं होता । १५६ यहाँ पूजाके किसी रूपविशेषका निर्देश नहीं किया गया । पूजाका सर्वथा कोई एक रूप बनता भी नहीं। पूजा पूज्यके प्रति आदर-सत्काररूप प्रवृत्तिका नाम है और आदर-सत्कारको अपनी अपनी रुचि, शक्ति, भक्ति एवं परिस्थितिके अनुसार अनेक प्रकारसे व्यक्त किया जाता है, इसीसे पूजाका कोई सर्वथा एक रूप नहीं रहता । पूजाका सबसे अच्छा एवं श्रेष्ठरूप पूज्यके अनुकूल वर्तन है— उसके गुणोंका अनुसरण है । इसीको पहला स्थान प्राप्त है । दूसरा स्थान तदनुकूलवर्तनकी ओर लेजानेवाले स्तवनादिकका है, जिनके द्वारा पूज्यके पुण्यगुरणोंका स्मरण करते हुए अपनेको पापोंसे सुरक्षित रखकर पवित्र किया जाता है और इस तरह पूज्य साक्षात् सामने विद्यमान न होते हुए भी अपना श्रेयोमार्ग सुलभ किया जाता है । पूजाके ये ही दो रूप ग्रन्थकार महोदय स्वामी समन्तभद्रको सबसे अधिक इष्ट रहे हैं। उन्होंने अपनेको * नाऽर्थः क्षुत्तृडविनाशाद्विविध रसयुर्त रन्नपानै रशुच्यानास्पृष्टेर्गन्ध - माल्यैर्न हि मृदुशयनै ग्लानिनिद्राद्यभावात् । आतंकातरभावे तदुपशमनसभेषजानयंतावद्दीपाऽनर्थक्यवद्धा व्यपगततिमिरे दृश्यमाने समस्ते । -- पूज्यपादाचार्य-सिद्धभक्ति: + जैसा कि स्वयम्भू स्तोत्र के निम्न वाक्योंसे प्रकट है : न पूजयार्थस्त्वयि वीतरागे न निन्दया नाथ विवान्तरे । तथापि ते पुण्यगुरणस्मृतिर्न: पुनाति चित्तं दुरिताऽञ्जनेभ्यः ॥५७॥
SR No.010668
Book TitleSamichin Dharmshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugalkishor Mukhtar
PublisherVeer Seva Mandir Trust
Publication Year1955
Total Pages337
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy