SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 128
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रस्तावना १०१ (११) अजितसेनाचार्यने, अलङ्कारचिन्तामणिमें, कई पुरातन पद्य ऐसे संकलित किये हैं जिनसे समन्तभद्रके वाद-माहात्म्यका कितना ही पता चलता है। एक पद्यसे मालूम होता है कि 'समन्तभद्र कालमें कुवादीजन प्रायः अपनी स्त्रियोंके सामने तो कठोर भापण किया करते थे-उन्हें अपनी गर्वोक्तियाँ अथवा बहादुरीके गीत सुनाते थे-परन्तु जब योगी समन्तभद्रके सामने आते थे तो मधुरभापी बन जाते थे और उन्हें 'पाहि पाहि'रक्षा करो रक्षा करा अथवा आप ही हमारे रक्षक है-ऐसे सुन्दर मृदुल वचन ही कहते बनता था ।' और यह सब समन्तभद्रके असाधारण-व्यक्तित्वका प्रभाव था। वह पद्य इस प्रकार है कुवादिनः स्वकान्तानां निकटे परुपोक्तयः। समन्तभद्र-यत्यग्रे पाहि पाहीति सूक्तयः॥ दूसरे पद्य से यह जाना जाता है कि 'जब महावादी श्रीसमन्त भद्र (सभास्थान आदिमें ) आते थे तो कुवादीजन नीचामुख करके अंगूठोंसे पृथ्वी कुरेदने लगते थे अर्थात उन लोगों परप्रतिवादियोंपर-समन्तभद्रका इतना प्रभाव पड़ता था कि वे उन्हें देखते ही विषण्णवदन हो जाते और किंकर्तव्यविमूढ बन जाते थे।' वह पद्य इस प्रकार है श्रीमत्समन्तभद्राख्ये महावादिनि चागते । कुवादिनोऽलिखन्भूमिमंगुष्ठरानताननाः ॥ _और एक तीसरे पद्यमें यह बतलाया गया है कि-'वादी समन्तभद्रकी उपस्थितिमें, चतुराईके साथ स्पष्ट शीघ्र और बहुत बोलनेवाले धूर्जटिकी-तन्नामक महाप्रतिवादी विद्वानकीजिह्वा ही जब शीघ्र अपने बिल में घुस जाती है-उसे कुछ बाल नहीं आता तो फिर दूसरे विद्वानोंकी तो कथा (बात) ही क्या
SR No.010668
Book TitleSamichin Dharmshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugalkishor Mukhtar
PublisherVeer Seva Mandir Trust
Publication Year1955
Total Pages337
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy