SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 255
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तत्त्वचर्चा १८९ उपयोग मत रोकना । ५९७. द्रव्य, पर्यायका आलिगन नही करता । पर्याय, द्रव्यका आलिगन नही करती; कथंचित् व्यवहारसे आलिगन करती है । ५९८. हर समय द्रव्यस्वभावकी अधिकता रहनी चाहिए । जैसे तिनकेकी आडमे डूंगर (पर्वत) नही दिखता है, वैसे ही दृष्टि परिणाम पर रुकनेसे परिणामी ढक जाता है । ५९९. [ सक्षेपमे अध्यात्मदृष्टिसे ] चार अनुयोग :करणानुयोग : विकार और विकारके फल । द्रव्यानुयोग : स्वभाव और स्वभावका फल । चरणानुयोग : चारित्रकी स्थिरता । कथानुयोग : उक्त सभीकी कथा । ६००. 'मै निष्क्रिय त्रिकाली हूँ' - इस चश्मेको लगाकर देखनेसे सभी गुण अपना कार्य करते है, इसमे सहज ज्ञान और पुरुषार्थ आ जाता है। [महज स्वरूपमे ] साधक-बाधक कोई नहीं है, यह चश्मा लगानेसे अर्थात् ध्रुवकी मुख्यतामे सब यथार्थ दिखता है । साधक-बाधकभाव पर्यायमे है, 'मै तो ध्रुव हूँ' । ६०१. निश्चयाभास होनेका भय और प्रमाणज्ञानका लोभ रहनेसे सत्यमार्ग दिखाई नही देता । ६०२. क्षणिकभाव व्यक्त है उसको गौण करना; और त्रिकालीभाव अव्यक्त है उसको मुख्य करना । ६०३.
SR No.010641
Book TitleDravyadrushti Prakash
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVitrag Sat Sahitya Prasarak Trust
PublisherVitrag Sat Sahitya Trust Bhavnagar
Publication Year
Total Pages261
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy