________________
तत्त्वचर्चा
१११
ध्रुववस्तुमे परायापन हो जाता है । 'उपयोग 'मेरी' ओर आएगा' - ऐसा होना चाहिए । १७१
*
फूल बाग़मे हो या जंगलमे; उसको कोई सूँघो या न सूँघो; उसकी क़ीमत तो स्वयंसे है; कोई सूंघे तो उसकी क़ीमत बढ़ नही जाती, अथवा नही सूंघे तो वह कुम्हला नही जाता इसी तरहसे कोई अपनेको जाने या न जाने उससे अपना मूल्य थोड़ा ही है ? अपना मूल्य तो अपनेसे
ही है । कोई मान-सन्मान देवे, न देवे नही है । १७२.
सब धूल ही धूल है, उसमे कुछ
-
—
柒
पूज्य गुरुदेव श्री अपने लिए तो अनन्त तीर्थकरसे अधिक है, क्योकि अपना कार्य होनेमे निमित्त हुए - इसीलीए ।
दूसरा, उन्होने यह बताया कि, भैया ! “तुम सिद्ध तो क्या ? ... सिद्धसे भी अधिक हो, अनन्त सिद्ध-पर्याये जहाँसे सदैव निकलती रहे, ऐसे तुम हो ।" - ऐसा उत्कृष्ट वाच्य पूज्य गुरुदेवश्रीने बतलाया ! १७३.
※
द्रव्यकी सलामती देखते... पर्याय भी सलामत हो जाती है । १७४.
米
प्रश्न :- ज्ञान तो करना चाहिए न ?
स्वभाव
उत्तर :- अरे भाई ! ज्ञान अपना स्वभाव है कि नही ? है तो ज्ञान तो होता ही है; 'करना चाहिए' - इसमे तो वज़न पर्यायपर चला जाता है और अक्रिय सारा पड़ा रह जाता है ।
'मै वर्तमानमे ही अक्रिय हूँ, कुछ करना ही नही है' - ऐसी दृष्टि होनेपर, ज्ञान-क्रिया सहज उत्पन्न होती है । जानने आदिका विकल्प भी आता है, परन्तु इस पर वज़न नही जाना चाहिए; यह सब गौण रहना चाहिए । १७५.
*
-