________________
संगहवार ( संग्रह - खंड --- सम्पूर्ण ग्रन्थ की समष्टिगत विषय - सूची )
उद्देसवार (विषय-वस्तु का संक्षिप्त कथन ) यथा
१. १६ हार
( ४६७ )
नेत्तिपकरण 1
२. ५ नय ३. १८ मूलपद
विभागवार (विभाग - खंड --
समष्टि
गत दी हुई विषय सूची का विभिन्न वर्गीकरणों में विभाजन )
निवार
( उद्देस्वार में संक्षिप्त रूप से निर्दिष्ट १६ हारों, ५ नयों तथा १८ मूलपदों की परिभाषाएँ)
पटिनिसवार (उद्देसवार निर्दिष्ट १६ हारो ५ नयों, तथा १८ मूल पदों की विस्तृत व्याख्याएँ, इन चार वर्गीकरणों में विभक्त, यथा,
१. हार - विभंग
( हारों का अलगअलग वर्गीकरणकरके उनका विवेचन )
२. हार - सम्पात
( हारों का समष्टिगत विवेचन )
३. नय-समुट्ठान (नयों का विवेचन )
एवं
४. सासन-पठान ( बुद्ध-शासन १८ मूलपदों का विवेचन )
इस तालिका से स्पष्ट है कि नेत्ति-पकरण का विषय १६ हार (गुंथे हुए विषयों की मालाएँ), ५ नय ( तात्पर्य - निर्णय करने की युक्तियाँ) और १८ मूल पदों (मुख्य नैतिक विषयों) का विवेचन करना ही है । अधिक विस्तार में न जाकर यहाँ इन तीनों वर्गीकरणों में निर्दिष्ट तत्वों का नाम - परिगणन मात्र कर देना ही