________________
( ३७० )
(११-उपादान-वर्ग) ६९. अ. जो धम्म उपादान (इन्द्रिय द्वारा ग्रहण-स्वरूप) हैं--(उपादाना)
आ. जो धम्म उपादान नहीं हैं- (नो-उपादाना) । अ. जो धम्म उपादान को पैदा करने वाले हैं--(उपादानिया)
आ. जो धम्म उपादान को नहीं पैदा करने वाले हैं--अनुपादानिया) ७१. अ. जो धम्म उपादान से संलग्न हैं--(उपादानसम्पयुत्ता)
आ. जो धम्म उपादान से अलग हैं--(उपादानविप्पयुत्ता) ७२. अ. जो धम्म स्वयं उपादान हैं और उपादान को
पैदा करने वाले भी हैं-(उपादाना चेव उपादानिया च) आ. जो धम्म स्वयं उपादान नहीं हैं किन्तु उपादान .
को पैदा करने वाले हैं-(उपादानिया चेव नो च उपादाना) ७३. अ. जो धम्म स्वयं उपादान हैं और अन्य उपाकनों
से संलग्न भी हैं--(उपादाना चेव उपादानसम्पयुत्ता) आ. जो धम्म स्वयं उपादान नहीं हैं (उपादानसम्पयुत्ता चेव नो च
किन्तु अन्य उपादानों से संलग्न हैं- उपादाना) ७४. अ. जो धम्म स्वयं उपादानों से अलग है
किन्तु उन्हें पैदा करने वाले हैं--(उपादानविप्पयुत्ता उपादानिया) आ. जो धम्म उपादानों से अलग है और उन्हें पैदा करने वाले भी नहीं हैं--(उपादानविप्पयुत्ता अनुपादानिया)
(१२-क्लेश-वर्ग) ७५. अ. जो धम्म क्लेश (चित्त-मल--राग, द्वेष, मोहादि)-स्वरूप है--(किलेसा)
आ. जो धम्म क्लेश-स्वरूप नहीं है--(नो किलेसा) अ. जो धम्म क्लेश को पैदा करने वाले हैं--(संकिलेसिका) आ. जो धम्म क्लेश को पैदा करने वाले नहीं हैं- (असंकिलेसिका) अ. जो धम्म क्लेशों से युक्त हैं--(संकिलिट्ठा)
आ. जो धम्म क्लेशों से युक्त नहीं है-- (असंकिलिट्ठा) ७८. अ, जो धम्म क्लेशों से संलग्न हैं--(किलेससम्पयुत्ता)
आ. जो धम्म क्लेशों से संलग्न नहीं है--(किलेसविप्पयुत्ता)