________________
D किया गया अथवा किया जाने वाला कोई भी कार्य अच्छा है या बुरा ? इस प्रश्न का कोई न कोई समाधान लेकर चलना ही होगा जीवन के क्षेत्रो मे। वैसे एक ही कार्य को कोई व्यक्ति अच्छा कहता है और कोई बुरा । तो अच्छे बुरे का मापदण्ड क्या है ? जितने व्यक्ति उतनी ही वातें। जितने मस्तिष्क उतने ही समाधान । फिर भी किसी एक निश्चित मापसहिता पर सव को एकमत होना ही होगा । और वह मापसहिता है यह कि जो कार्य जीवन को ऊंचा उठाने में मदद करे वही अच्छा कार्य है; और जो नीचे गिराए वह बुरा कार्य है।
४४1 चिन्तन-कण