________________
किसी से भी पूछ लीजिए उसके सम्बन्ध मे कि आप कौन हैं ? तो कोई कहेगा मैं डाक्टर हूँ, कोई अपने आपको वकील बतलायेगा, तो कोई न्यायाधीश, कोई स्वय को इजीनियर कहेगा, तो कोई व्यापारी । इस प्रकार अपने आपको
1
कोई कुछ बताता है, तो कोई कुछ । मतलब यह है कि प्रत्येक मानव अपने आपको अपने कार्य-व्यवहार के अनुरूप ही दर्शाता है । परन्तु अपने आपको मनुष्य कोई नही बतलाता, जबकि वह मूलत इसी रूप मे है । इसलिए मनुष्य को मनुष्य के रूप मे समझना आज के युग की सबसे बडी आवश्यकता है । खेद है कि आज का मानव सभ्य, सुसंस्कृत अथवा पठित होते हुए भी स्वय को बिसराए हुए है, भूले हुए है । वह अपना परिचय केवल ऊपरऊपर का ही दे पाता है । जबकि आवश्यकता है अपने आपको सही रूप मे जानने- पहिचानने एव प्रस्तुत करने की । मनुष्य अन्य कुछ बाद मे है सर्वप्रथम वह मनुष्य है । मानवता ही उसका सबसे वडा एव सुन्दर परिचय है ।
चिन्तन-कण | ३