________________
त्यात" के विवरणो को क्रमबद्ध किया है । राजस्थान पुरातत्त्वान्वेषण मन्दिर (Rajasthan Oriental Research Institute) के उद्देश्यो में एक प्रधान उद्देश्य राजस्थान के प्राचीन साहित्य को प्रकाश में लाने का है। तदनुसार “राजस्थान पुरातन अन्यमाला" के अन्तर्गत इस ग्रन्य को प्रकाशित किया जा रहा है। विद्वज्जनो के सम्मुख इस ग्रन्थरत्न को प्रस्तुत करते हुए हमें विशेप प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
राजस्थान पुरातत्त्वान्वेपण मन्दिर, जयपुर, ।
दीपावली पर्व, २०१३ वि०
প্রাণ পিপাসু समान्य सचालक