SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 69
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री चतुर्विंशतिजिनस्तुति | न त्वत्समानच कलंकमुक्तः कुत्रापि धो मयका जिनेन्द्र ||३|| अर्थ- हे प्रभो ! इस लोकमें में दोपरहित देवको इंडनेके लिये सदाकाल से परिभ्रमण करता रहा हूं परंतु हे जिनेन्द्र ! मैने आपके समान दोपरहित देव कहीं नहीं पाया। आनन्दपिण्डेऽप्यचले स्वराज्य ५२ NANMA मोदप्रदे शान्तिरसे च नित्ये । ज्ञानात्मके न त्वयि कोपि रागो द्वेषोपि केनापि कदापि दृष्टः || ४ || अर्थ - हे भगवन् ! यद्यपि आप आनंदके पिंड हैं, अचल हैं, आत्मस्वरूप हैं, अनंत सुख देनेवाले हैं, शातिरससे भरपूर हैं, नित्य हैं और अनंत ज्ञानस्वरूप हैं तथापि आपमें न तो कभी किसीने राग देखा है और न कभी किसीने द्वेप देखा है आप रागद्वेप दोनोसे रहित हैं । त्वामेव मुक्त्वा भगवन् पदार्थाः कालेन सर्वे विकृता भवन्ति । विचार्य चैवं तु पुनः पुनश्च मोक्षप्रदे ते पतितोस्मि युग्मे ||५|| अर्थ- हे भगवन् ! आपको छोडकर बाकीके जितने पदार्थ हैं वे सब समयानुसार बदलते रहते हैं उनमें विकार
SR No.010578
Book TitleChaturvinshati Jin Stuti Shantisagar Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLalaram Shastri
PublisherRavjibhai Kevalchand Sheth
Publication Year1936
Total Pages188
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy