________________
तत्व (मण अनुसरिये । द्रव्य भाव आश्रव परिहरिये ।
देवचंद्र पद वरिये ॥ राग द्वष को जीतनेवाले को जिन कहते हैं उन जिनवर के वचनों का अनुसरण करना चाहिये । छोड़ने योग्य जानने योग्य और आदरने योग्य तत्त्वों को समझ कर द्रव्य भाव से पाप कारणों को त्याग देना चाहिये। तभी मोक्ष पद प्राप्त होता है। कितना सीधा रास्ता है।
___ पांचवें सुजात स्वामी के स्तवन में नयों का विचार प्रौढ़ पाण्डित्य पूर्ण भाषा मे बड़े सुन्दर ढंग से किया है।
अंश नय मार्ग कहाया, ते विकलप भाव सुरणाया । नय चार ते द्रव्य थपाया,
शब्दादिक भाव कहाया ॥ अनंत धर्मात्मक वस्तु की एक अंश की जानकारी एवं स्वरूप व्याख्या को नय कहते हैं। नैगमादिक चार नय द्रव्य पदार्थ को बताते हैं और शब्दादिक तीन नय पर्याय--अवस्था विशेष को बताते हैं। ___ इसी स्तवन में अपेक्षा से पदार्थ को देखने की प्रेरणा करते हुए श्रीमान ने गाया है की।
स्थाद्वादी वस्तु कहीजेतमु धर्म अनंत लहीजे ।