________________
जैनधर्म और हिंदू दर्शन।
[ २८७ शिक्षक-जो ज्ञानी होगे उनका ध्यान होसक्ता है परन्तु इनका विस्तारसे कथन नहीं है। जैनसिद्धात विस्तारमे बताता है। जैन सिद्धांतके जाननेसे इन वाइबिलके वाक्योंका यथार्थ अर्थ समझमे आएगा।
शिप्य-अहिसा व मांसाहार त्यागके सम्बन्धमें कुछ बाईबलके वाक्य बताइये।
शिक्षक-मुनिये(1) St Vathcu ch 7--12 Therefore all things whatsoever ye vould that man should do to you, do you even so to them, for this is the law of the prophets
भा०-सेंट मैथू कहते हैं-इस लिये जो कुछ चाहते है कि मानव तुम्हारे साथ करें तुम्हे भी उनके साथ ऐसा ही वर्ताव करना चाहिये। क्योंकि यह महान पुरुषोंका नियम है।।
(2) Romans ch 14--20 For meat destroy not the work of God. All things indeed are pure; but it is evil for that man who eateth with offence 21. It is good neither to eat flesh, nor to drink winc, nor anything whereby thy brother stumbleth or is offended or is made werk"
भावार्थ-रोमन्स कहते है-मांसके लिये परमात्माके कामको मत विगाडो । सब वस्तुएं वास्तवमे पवित्र है । यह पाप है जो आपको हानि पहुंचाकर भोजन का है। यही उत्तम है कि कभी मांस मत खाओ, मदिरा न पिओ, न ऐसी चीज खाओ जिससे तेरा भाई दुःखी हो या निर्बल हो।
(3) Heberws ch. 9-12 Neither by the blood of goats and calves, but by his own blocd he entered alonce into the holy place, having obtaind holy icdemption. Ch, 10-4. Por it is not possible that the blood of bull and of goats should take away sins,