________________
२७८ ]
विद्यार्थी जैनधर्म शिक्षा
मुक्त होजाता है | मुक्त होनेपर परब्रह्म के साथ मिल्ता नहीं है । यद्यपि उसके गुण ब्रह्मके समान होजाते है । लिखा है
एवं गुणा समाना स्युर्मुक्तानामीश्वरस्य च सर्वकर्तृत्वमेवैकं देवे विशिप्यते - जगढ़ व्यापारवर्जनम् (सूत्र ४-४-१७ )
भा०- मुक्त पुरुषोंके गुण मव ईश्वर के समान होजाने है । परन्तु सर्वका कर्तापना गुण ईश्वर में ही रहता है, यही विशेषता है । मुक्तात्माओंका सम्बंध जगत्के व्यापार में नहीं रहता है |
नोट - जैनदर्शन यही शंका करता है कि शुद्धब्रह्म जड व अशुद्ध जीवोंका उपादान कर्ता किस तरह होगा ? तथा निर्विकार ब्रह्ममे कर्तापने का भाव भी कैसे होगा ? विद्वानोंके लिये विचारणीय है ।
( ६-३ ) शुद्धाद्वैत—
इस
दर्शनके प्रधान आचार्य श्री वल्लभाचार्य होगए हैं ।
इस
दर्शन ब्रह्मका स्वरूप माया रहित माना है ।
"
“ मायासंबन्धरहितं शुद्धमित्युच्यते बुधः । कार्यकारणरूपं हि शुद्ध न मायिकम् ।" भा०-मायाके सम्बन्घसे रहित शुद्ध ज्ञाता ब्रह्म कहाता है । वह शुद्ध ब्रह्म कार्यकारण रूप है । परन्तु माया सहित नहीं है । यह दर्शन दृश्य जगतको ब्रह्मका कार्य मानकर उसे भी शुद्ध त्र ही मानता है । यह जगत ईश्वरकी लीला है ।
जीवोंको यह ब्रह्मका अंग मानते है, जैसे सोनेके रज | जीन नित्य है और अणुरूप ब्रह्मका अंश है ।
सर्व दृध्य और अदृश्य जगतको शुद्ध ब्रह्म समझकर भक्ति द्वारा आत्म समर्पण करनेसे जीवकी मुक्ति होजाती है ।
•