SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 278
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २५८ ] विद्यार्थी जैन धर्म शिक्षा / प्रकृतिं पुरुषं चैव विद्धयनादी उभावपि । विकाराच गुणांचैव विद्धि प्रकृतिभवान् ॥ २०-१३ ॥ भावार्थ - प्रकृति और पुरुष दोनों को ही अनादि जान रागादि विकारोको व सत्व, रज, तम गुणोंके प्रकृतिमे ही उत्पन्न हुआ जान | कार्यकारणकर्तृत्वे हेतुः प्रकृतिरुच्यते । पुरुषः सुखदुःखानां भोक्तृत्वे हेतुरुच्यते ।। २१-१३ ॥ भावार्थ - कार्य कारण उत्पन्न करनेमे हेतु प्रकृति कही गई है । जीव सुख दुखोके भागने मे हेतु कहा जाता है । 1 शिष्य - जैन दर्शन और साख्य दर्शनमे अंतर क्या है ? शिक्षक - सूक्ष्म अंतर यह है कि जैनदर्शनमे आत्माको परि गमनशील माना है । क्योंकि वह द्रव्य हे । जोर द्रव्य होना है वह उत्पाद व्यय धौव्य रूप होता है । उसमे पर्याय होती है । इसलिये परिणमनशील है । जब एक पर्याय उत्पन्न होती है पुरानी पर्यायका व्यय होता है तथापि आत्मद्रव्य वही है । मोहनीय कर्मके निमित्तसे आत्मा रागद्वेष भाव मे परिणमन कर जाता है उस समय उसमें "शात व वीतराग भाव नहीं होता है । जब रागद्वेष भाव नाग होता है तब वीतराग भाव पैदा होता है | साख्य सिद्धातमे पुरुष या आत्माको अपरिणामी तथा अकर्ता माना है । सर्व कार्यमे प्रवृत्ति ही कर्ता माना है । जैसे कहा है पुरुपस्यापरिणामित्वात् " ( १८ पाठ ४ योगदर्शन पाताजल १९०७ मे छ ) अर्थात् आत्मा परिणमन रहित है' - रपि फलोपभोगी अन्नादिवत् " ( साख्य दर्शन छ सं० १० ५७ ) '
SR No.010574
Book TitleVidyarthi Jain Dharm Shiksha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherShitalprasad
Publication Year
Total Pages317
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy