________________
श्रीयमुनाजी
श्रीयमुना नदी हमारे सम्प्रदाय में वडी पवित्र गिनी गई हैं । आधिदैविक आप भगवान् श्रीकृष्णचन्द्र के चतुर्थ यूथ की स्वामिनी हैं । श्रीगंगाजी के स्नान से जो फल प्राप्त होता है वही फल श्रीयमुनाजल के पयः पान करने से होता है। श्रीयमुनाजी का सतत चिन्तवन करने से स्वभाव का विजय होता है । इस से श्रीकृष्णचन्द्र में प्रीति दृढ होजाती है। __ श्रीयमुनाजी के भक्त को आठ प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है।
श्रीयमुनाजी की सेवा से भगवान् की सेवा करने लायक देह की प्राप्ति होती है । __ श्रीयमुनाजी अपने मे भक्ति रखनेवाले भक्त की रति भगवान् श्रीकृष्ण मे वढाती हैं ।
भगवत्संबंध होने में जो २ अडचन आती हैं उनको आप कृपा पूर्वक दूर करती हैं । आप अपने भक्त के