________________
२६४
उत्तराध्ययन सूत्र
(७५) इस समप्र लोक में फैले हुए घोर अंधकार में बहुत से
प्राणी रुंधे पड़े हैं । इन सब प्राणियों को प्रकाश
कौन देगा? (७६) (गौतम ने उत्तर दिया:-)समस्त लोक में प्रकाश देनेवाला
जो सूर्य प्रकाशित होरहा है वही इस लोक के समस्त जीवों
को प्रकाश देगा। (७७) गौतम के इस उत्तर को सुनकर केशीमुनि ने फिर
पूंछा:- "हे गौतम ! वह सूर्य श्राप किसको कहते हो ?"
गौतम ने इसका उत्तर इस प्रकार दियाः(७८) संसार के समस्त गाढ़ अंधकार का नाश कर अनन्त
ज्योतियों से प्रकाशमान सर्वज्ञरूपी सूर्य ही इस समस्त
लोक के प्राणियों को प्रकोश देगा। टिप्पणी-लिन प्रवल आत्माओं का अज्ञान अंधकार नष्ट होगया है, {
और जो सांसारिक सभी बंधनों से सर्वथा मुक्त हुए हैं ऐसे महापुरुप ही अपने अनुभव का मार्ग जगत् को बताकर उसे सब दुःखा।
से छुड़ा सकते हैं। (७९) केशीमुनि ने कहाः-हे गौतम ! तुम्हारी बुद्धि उत्तम है।
तुमने मेरा संदेह दूर कर दिया। अब मेरे एक दूसरे प्रश्न
का आप सामाधान करो। वह प्रश्न इस प्रकार है:(८०) हे मुने ! सांसारिक जीव शारीरिक तथा मानसिक दुःख
पीड़ित हो रहे हैं। उनके लिये कल्याणकारी, निर्भय, नि पद्रव तथा पीडारहिता कौनसा गहराल फल लगा।
.........
जानते हो।
में विप के समान,