SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 1042
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय CREAKERASH उदयसे सुपर्णकुमार, अग्नि नामकर्मके उदयसे अग्निकुमार, वात नामकर्मके उदयसे वातकुमार, स्तनित8 नामकर्मके उदयसे स्तनितकुमार, उदधि नामकर्मके उदयसे उदधिकुमार, दीप नाम कर्मके उदयसे द्वीपE] कुमार एवं दिक् नाम कमके उदयसे दिक्कुमार संज्ञा है । शंका ___अस्यति देवैः सहासुरा इति चेन्नावर्णवादात् ॥ ४॥ जो युद्ध में देवोंके ऊपर शस्त्र के अर्थात् शस्त्रोंसे युद्ध करें वे असुर हैं यह असुर शब्दका अर्थ | है। सो ठीक नहीं मिथ्याज्ञानके निमिचसे देवोंके ऊपर यह अवर्णवाद है-वृथा उनके मत्थे कलंक मढना | है क्योंकि महाप्रभावत्वात् ॥ ५॥ वैरकारणाभावात् ॥६॥ सौधर्म आदि देव महाप्रभाववान हैं उनके प्रभावके माहात्म्यसे निकृष्टबलके घारक दूसरे देव मनमें | ए भी शत्रुता नहीं रख सकते इसलिये सौधर्म आदि देवोंके सामने होनबल वाले असुरोंका उनके साथ युद्ध छ कहना सर्वथा मिथ्या है। तथा सौधर्म आदि खगोंके देव विशिष्ट नाम कर्मके उदयसे अनुपम वैभवशाली होते हैं और अहंत | भगवानकी पूजा करना तथा सदा उत्तमोत्तम भोग भोगना ही उनका कार्य रहता है इसलिये परसियोंका हरण करना धन मारना आदि कार्यों में प्रवृत्ति न होनेके कारण उनसे जायमान वैर विरोध उनके नहीं हो सकता इसलिय असुरगण सौधर्मादि देवोंके साथ कभी युद्ध नहीं कर सकते । उनका देवोंके . .१-मिथ्याज्ञानी लोग देवोंको युद्ध करनेवाले, मासाहारी प्रादि समझते है परंतु वास्तवमें देव वैसे नहीं होते, देवोंको दोष लगाना लोगोंकी अज्ञानता है। SABRETORESARSAASARSA A NA
SR No.010551
Book TitleTattvartha raj Varttikalankara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGajadharlal Jain, Makkhanlal Shastri
PublisherBharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha
Publication Year
Total Pages1259
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy