SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 253
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अहिंसा-सूत्र (२२) सभी जीव जीना चाहते है, मरना कोई भी नहीं चाहता । इसीलिए निमुन्य (जैन मुनि), घोरप्राणि-वध कासर्वथापरित्याग करते है। (२३) भय और बैर से निवृत्त साधक, जीवन के प्रति मोह-ममता रखनेवाले सब प्राणियो को सर्वत्र अपनी ही आत्मा के समान जानकर उनकी कभी भी हिंसा न करे। (२४) पृथिवी, जल, अग्नि, वायु और तृण, वृक्ष, वीज आदि वनस्पतिकाय-ये सब जीव अतिसूक्ष्म है, ऊपर से एक आकार के दिखने पर भी सव का पृथक्-पृथक् अस्तित्व है। (२५) उक्त पाँच स्थावरकाय के अतिरिक्त दूसरे त्रस प्राणी भी है। ये छहो पड्जीवनिकाय कहलाते है । जितने भी ससार में जीव है, सब इन्ही छह के अन्तर्गत है। इन के सिवाय और कोई जीव-निकाय नहीं है। (२६ ) बुद्धिमान मनुष्य उक्त छहो जीव-निकायो का सब प्रकार की युक्तियो से सम्यग्नान प्राप्त करे और 'सभी जीव दुःख से घबराते है-ऐसा जानकर उन्हें दुख न पहुँचाये ।
SR No.010540
Book TitleSamyaktva Sara Shatak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanbhushan Maharaj
PublisherDigambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages425
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy