________________
४५० * श्री लंबेचू समाजका इतिहास * बृहत् श्री चन्द्रप्रभ जिन विम्ब तथा धातुकी श्रीसुपार्य जिन बिम्ब की प्रतिमा की। ___ फुलेरा स्टेशन राजपूतानामें श्रीमान् खंडेलवाल पाटनी सेठि मुलचन्द सुजानगढ़ निवासी कलकत्ता प्रवासी की तरफसे श्री आदिनाथादि जिन विम्ब प्रतिष्ठा । श्रीमान पं० नन्हेलालजी पं० श्रीनिवास शास्त्रीकी सहकारितामें जिनविम्ब प्रतिष्ठा कराई और मरसलगंजमें श्री जिन बिम्ब प्रतिष्ठा पद्मावतीपुर वालोंकी तरफसे की।
वेदी प्रतिष्ठायें शेरकोट जिलाविजनोर विजनोर खास श्रीमान् वद्रीदास खजाञ्जी की तरफसे ।
कानपुरमें कलकत्ता वालोंके मन्दिरमें । प्रयाग इलाहाबाद जिन मन्दिर छोटेमें तथा जानकी दासके जिन मन्दिरमें हमारी साली द्रोपदाबाई तथा हमारी तरफसे करहलमें हलवाइनके जिन मन्दिरमें तथा रपरियानके जिन मन्दिरमें संघीनके जिन मन्दिरमें भिंडमें गोलारारेनिके श्री नेनिनाथ जिन मन्दिरमें