________________
mome
श्रीमान् धर्मभूषण दानवीर सेठ भैरोंदानजी सेठिया
की
संक्षिप्त जीवनी दानवीर सेठ भैरोंदानजी सेठिया का जन्म जैन वीसा ओसवाल कुल में विक्रम संवत् ११३३ विजयादशमी के दिन हुमा माप के पिता का नाम श्री धर्मचन्दजी था । आप चार भाई थे। श्री प्रतापमलजी और अगरचन्दजी आप से बड़े और हजारीमलजी आप से छोटे थे। आप दो वर्ष के ही थे कि आपके पिता का स्वर्गवास हो गया। सात वर्ष की अवस्था में बीकानेर में बड़े उपाश्रय में साधुजी नामक यति के समीप आपकी शिक्षा का प्रारम्भ हुआ। दो वर्ष यहॉ पढ़ कर विक्रम सं०१६३२ में आपने कलकत्ते की यात्रा की। वहाँ से लौटकर आप बीकानेर के समीप शिववाड़ी गांव में