SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 99
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री जैन सिद्धान्त गोल संग्रह, सातवां भाग द्वारा वैयावृत्त्य में नियुक्त किये जाने पर साधु को ग्लानिभाव का त्याग कर वैयावृत्त्य करनी चाहिये । वैयावृत्त्य करना साधु के लिये जितना आवश्यक है उसका उतना ही अधिक माहात्म्य भी है। उत्तराध्ययन मा के उनत सवें अध्ययन में यावृत्य का फल बतलाते हुए कहा हैवेयावचेण भंते ! जीवे कि जणयइ ? तित्थयरनामगोतं कम्मं निवन्धइ । हे भगवन् ! यावृत्य से जी को क्या फल होता है ? वैगवृत्त्य से जीव तङ्का गांत्र बाँधता है । श्रेघानयुक्ति के टीकाकार ने गाश ६२ की टीका में ग्लान साधु की सेवा की महत्ता दिख ने के लिये यह गाथा उद्धृत की हैजो गिलाणं पडियरइ, सो ममं पडियरइ । जो ममं पडियग्इ, सो गिलाणं पडियरई ॥ अर्थ- भगवान् कहते हैं जो ग्ल'न माधु की सेवा करता है बह मेग सेवा करता है और जो मेरी सवा करना है व: ग्लान साध की सेवा करता है। सा युकिक लघु भाष्य वृत्तिक वृहत्कल्प सूत्र में ग्लान की सेवा के सम्बन्ध में बहा हैतित्थाणुसजणा खलु भत्ती य कया हवड एवं ॥१८७८॥ भावार्थ-इम प्रकार ग्लान और उमकी वैयावृत्त करने वाले साधुओं की वैयावृत्य करने से तीर्थ की अनुवर्तना होत है और तीर्थक देव की भक्ति होत है । वृतिका ने ग्लानसेवा की महिमा दिखाने के लिये यह उद्धरण दिया है-- जो गिलाणं पडियरइ से मनं णाणेण सणेणं चरित्तेण पडिवज्जइ । अर्थ-जो ग्लान की सेवा करता है वह मुझे ज्ञान दर्शन चारित्र
SR No.010514
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year2053
Total Pages210
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy