________________
श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह, पांचवां भाग
२३१
इस प्रकार भावना भारही थी।
उन दिनों श्रमण भगवान् महावीर छमस्थ अवस्था में थे। कैवल्यप्राप्ति के लिए कठोर साधना कर रहे थे। लम्बी तथा उग्र तपस्याओं द्वारा अपने शरीर को मुखा डाला था। एक बार उन्होंने अतिकठोर अभिग्रह धारण किया। उनका निश्चय था
राजकन्या हो, अविवाहिता हो, सदाचारिणी हो, निरपराध होने पर भी जिसके पांवों में वेड़ियाँ तथा हाथों में हथकड़ियाँ पड़ी हुई हों, सिर मुण्डा हुआ हो, शरीर पर काछ लगी हुई हो, तीन दिन का उपवास किए हो, पारणे के लिए उड़द के वाकले सूप में लिए हो, न घर में हो, न बाहर हो,एक पैर देहली के भीतर तथा दूसरा वाहर हो, दान देने की भावना से अतिथि की प्रतीक्षाकर रही हो, प्रसन्न मुख हो और आखों में ऑसू भी हों, इन तेरह बातों के मिलने पर ही आहार ग्रहण करूँगा । अगर ये बातें न मिलें तो आजीवन अनशन है।
आहार की गवेषणा में फिरते हुए भगवान् को पाँच मास पच्चीस दिन होगए किन्तु अभिग्रह की बातें पूरी न हुई। सभी लोग भगवान् की शरीर रक्षा के लिए चिन्तित थे। साथ में उनके कठिन अभिग्रह के लिए आश्चर्यचकित भी थे। ___ घूमते घूमते भगवान् कौशाम्बी आ पहुँचे। नगरी में आहार की गवेषणा करते हुए धनावह सेठ के घर आए । चन्दनवाला को उस रूप में बैठी हुई देखा। अभिग्रह की और बातें तो मिल गई किन्तु एक बात न मिली-उसकी आँखों में आँसनथे। भगवान् वापिस लौटने लगे।
उन्हें वापिस लौटते देख चन्दनवाला की ऑरखों में ऑसू आ गए । वह अपने भाग्य को कोसने लगी कि ऐसे महान् अतिथि आकर भी मेरे दुर्भाग्य से वापिस लौट रहे हैं। भगवान् ने अचा