________________
३४.
श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला
नौ महीने और १८ दिन लगे। पारणे की विधि रत्नावली तप के समान ही है । सुकाली आर्या ने नौ वर्ष दीक्षा पर्याय का पालन कर एक महीने की संलेखना करके केवल ज्ञान ,केवल दर्शन उपार्जन कर अन्तिम समय में सिद्ध पद को प्राप्त किया।
१ लघु सिंह क्रीड़ा तप ।
लघु सिंह क्रीड़ा तप की एक परिपाटी में तपस्या के दिन १५४ और पारणे के दिन ३३ अर्थात् छः महीने और सात दिन होते हैं। चारों परिपाटियों को पूर्ण करने में दो वर्ष और २८ दिन लगते हैं। पारणे की विधि रत्नावली तप जैसी है।