________________ छोटे छोटे किन्तु सुबोध एवं रोचक बोलों में सङ्कलित हैं / सब के सब समय उपयोग में प्रोने योग्य इस 120 पृष्ठ की पुस्तक का मूल्य केवल sun शिक्षासंग्रह (तीसरा भाग - इस पुस्तक में गृहस्थ जीवन, सामाजिक जीवन, धार्मिक जीवन के उपयोगी प्रायः समस्त विषयों पर सुन्दर सुन्दर बोलों का अपूर्व सङ्कलन है। इसके पढने और . मनन करने में आपकी जीवन-यात्रा सुगम हो सकती है / मूल्य / / ज्ञान बहत्तरी-इस पुस्तक में व्यावहारिक ज्ञान की 72 अनमोल शिक्षाएं संगृहीत हैं / मूल्य प्राधा थाना / संक्षिप्त कानून संग्रह-हर एक आदमी को कानून की काम चलाऊ जानकारी होनी ही चाहिए / कानून न जानने वाले को जिन्दगी में पगपग पर कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं / इस पुस्तक में कानून की ऐसी उपयोगी बातें एकत्र कर के रवखी गई हैं जिससे सर्व साधारण को भारतीय दण्डविधान, ताजीरात हिन्द, कानून का मामूली ज्ञान हो जाय / मूल्य / %) मात्र / सच्चा दहेज-माता की ओर से पुत्री को उपदेश ! ससुराल में जाकर कन्या को सासु-ससुर आदि के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए गृहस्थी के अन्य कार्य किस प्रकार करना चाहिए / इस प्रकार इसमें स्त्रियोपयोगी समस्त विषयों की सरल सुन्दर भाषा में शिक्षा दी गई है / पुस्तक कन्यापाठशालाओं में पढाने योग्य है / मूल्य केवल / ) कन्याकतव्यशिक्षा-कन्याओं के लिए अत्यन्त उपयोगी पुस्तक / कन्या-पाठशालाओं में पढाई जाने योग्य है / इसमें सतियों के चरित्र सास-ससुर की सेवा, बच्चों का पालन-पोषण, स्त्री-शिक्षा, गृहस्थी का प्रबन्ध आदि विषय बड़ी अच्छी तरह समझाये गये हैं / मूल्य // धर्मबोध संग्रह-इसमें पाठ दर्शनाचार, रुचि के 10 भेद विनीत अविनीत के बोल, पचीस क्रिया, नवतत्व का लक्षण, तीर्थकर