________________
[४]
.
हिन्दी रत्न में आठ (१) शंकरलाल सोनी (२) अमृतलाल शर्मा (३) रामचन्द्र ब्राह्मण (४) अब्दुलहमीद (५) छोदलाल वेद (६) श्यामसुन्दर ब्राह्मण (७) जगतनारायण माथुर (८)कमल नयन
इस वर्ष धार्मिक परीक्षा बोर्ड रतलाम की कोविद परीक्षा में विद्यार्थी रुगलाल महात्मा अच्छे नम्बरों से पास हुआ।
इस वर्ष विद्यालय विभाग की ओर से पंडितों ने जाकर ५ संत मुनिराजों को एवं १० महासतियाँजी को संस्कत,प्राकृत, हिन्दी, सूत्र एवं स्तोत्रादि का अध्ययन कराया।
इस वर्ष श्रीयुत् पुनमचन्द्रजी दक न्यायतीर्थ धर्म एवं साहित्य का अनुभव प्राप्त करने के लिये भारतभूषण पंडितरत्न शतावधानी मुनिश्री रत्नचन्द्रजी म. सा. की सेवा में अजमेर भेजे गये । उन्होंने लगभग ७ मास तक साहित्यिक कार्य किया।
सेठिया नाइट कालेज इस कालेज से आगरा, पंजाब और राजपूताना बोर्ड की मैट्रिक, एफ. ए. और बी. ए. परीक्षाएँ दिलवाई जाती हैं। इस वर्ष निम्न लिखित परीक्षाओं में विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
आगरा युनिवर्सिटी बी.ए. में दो
(१) श्री रोशनलाल चपलोत (२) श्री हरिरतन शर्मा
पंजाब युनिवर्सिटी बी. ए. में एक (१) श्री रसालसिंह राजपूताना बोर्ड एफ. ए. में ३ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। राजपूताना बोर्ड मैट्रिक में २ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पंजाब मैट्रिक में ३ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
कन्या पाठशाला इस पाठशाला में कन्याओं को हिन्दी, गणित, धार्मिक आदि विषयों की शिक्षा दी जाती हैं तथा साथ ही साथ सिलाई और कशीदे का काम भी सिखाया जाता है।
इस वर्ष कन्याओं की संख्या ८१ रही। उपस्थिति ७१ प्रतिशत रही। परीक्षा परिणाम ६६ प्रतिशत रहा।