________________
( ८४ )
श्री जैन नाटकीय रामायण |
अपना हित सोच लिया । वैराग्य को धारण किया किन्तु मुझे ... ( श्राखों में धासू पोंछ कर ) हमेशा के लिये रुला गये ।
।
हैं। थाप भी
नारद ---- माताजी थाप व्याकुल क्यों होती अपना कल्याण कीजिये । शान्ति पूर्वक रह कर धर्म चिन्तवन 1 कीजिये । जब स्त्री का पती मर जाता है । तव उसे दुःख होता है किन्तु गुरुजी धर्म मार्ग पर लग कर अपनी श्रात्मा से कर्म मैल धो रहे हैं। किसी के जीते जी उसका रन्ज करना, यह उचित नहीं । आप बुद्धिमती हैं। बुद्धी से काम लीजिये । माता- मैं बहुत अपने कलेजे को सम्हालती हूं किन्तु ( रोने लगती है )
नारद - मित्र पर्वत मुझे कार्य वश जाना है तुम माता
·
जी को धैर्य बंधयो । मतानी प्रणाम ।
'
माता - जाओ पुत्र, मैं न रोऊंगी।
( नारद चला जाता है । पर्वत और माता रह जाते हैं )
पर्दा गिरता है ।
दृश्य समाप्त
अंक प्रथम - दृश्य दूसरा
| एक पचास वर्ष की आयु वाले भारी बदन के बाबूजी
आते हैं। जो कि अप टू डेड फैशन में हैं । चश्मा लगाये हुवे हैं । टोप पहने हैं )