________________
न-गौरव स्मृतियाँ
श्री सेठ जमनालालजी रामलालजी कीमती, इन्दौर
इस परिवार का मूल निवास स्थान रामपुरा ( इन्दौर स्टेट ) है यहाँ से सेट पन्नालाल जी हैदराबाद आये एवं अपना स्थायी निवास बनाया | आप बड़े धर्म प्रेमी तथा साधुभक्त पुरुष थे आपके जमनालालजी तथा रामलालजी नामक दो पुत्र हुए ।
. ६७५
मुतजिम वहादुर राय साहेब सेठ जमनालालजी मु० ० रा० सा० सेट रामलालजी कीमती कीमती, इन्दौर
सेठ जमनालालजी रामलालजी कीमती - सेठ जमनालालजी का जन्म स० १६३५ में हुआ। आप दोनों भाइयों ने अपने पिताजी की मौजूदगी में ही जवाहरात आदि का व्यापार प्रारम्भ किया था। अपने बुद्धिबल से इस व्यवसाय अच्छी सम्पति उर्जित की। एवं अपनी फर्म की एक शाखा इन्दौर में खोली । आप दोनों वन्धु धर्मनिष्ट एवं परोपकारी सज्जन है । जमनालालजी ने अपना उत्तराधिकारी अपने छोटे भाई को बनाया क्योंकि इनके पुत्र मुखलालजी का यकाल में ही देहावसान हो गया था । रामलालजी ने सम्पतलालजी को दत्तक लिया । आपके परिवार ने हैदराबाद की मारवाड़ी लाइनरी के लिए एक कीमती भवन" बनवाया । इसी प्रकार स्थानीक स्थानय भवन भी आपकी ओर से प्रदान