________________
जैन-गौरव-स्मतियां
श्राप सव सञ्जन बड़े मिलनसार प्राकृति के उदार हृदय हैं और सार्वजनिक कार्यों के प्रति पूर्ण प्रेम रखते हैं। आपका “मगनमल गणेशमल" के नाम से . कलकत्ता बड़ा बाजार में कपड़े व्ययसाय होता है.। . . . +सेठ मेहता राजमलजी रोशनलालजी कोचर, बीकानेर ...
__ यह परिवार बीकानेर में कई दृष्टियों से अपनी बड़ी विशेषता रखता है। पूर्व पुरुषों द्वारा बीकानेर स्टेट की सभय २ पर बड़ी सेवायें की गई हैं तथा राज्य में सदा सन्मानित रहा है।
मेहता जेठमलजी के पुत्र सेठ मानमलजी के लूनकरणजी; हीरालालजी, हजारी मलजी तथा मंगलचन्दजी नामक ४ पुत्र हुए। इनमें मेहता लूनकरणजी एक प्रसिद्ध .. व्यक्ति हुए। आप बीकानेरराज्य में नाजिम, तेहसीलदार आदि उच्च पदों पर रह । सं० १६७२ में स्वर्गवासी हुए | आपके सेठ राजमलजी, जीवनमलजी, सुन्दरमलजी, रोशनलालजी एवं मोहनलालजी नामक ५पुत्र विद्यमान हैं।
सब बन्धुओं का जन हित के परोपकारी कार्यों में अच्छा लक्ष्य है । सब में : अपूर्व भातृप्रेम, सौजन्यता व मिलनसारिता है । सेठ राजमलजी के नेतृत्व में 'राजमल रोशनलाल कोचर' के नाम से ११३ मनोहरदास कटला कलकत्ता में कपड़े की एक बड़ी थोकबंद दुकान है । सुन्दरमलजी रोशनलालजी व मोहनलालजी भी व्यापार में सहयोग करते हैं । जीवनमलजी मध्यभारत प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जैसे उच्च सरकारी पद पर आसीन है।
(चित्र आदि विशेप परिचय बंगाल कलकत्ता विभाग में दिया जा रहा है ) *स्व० सेठ अभयराजजी (मुकीम बोथरा) खजान्ची बीकानेर
यह परिवार वीकानेर के प्रतिष्ठित परिवारों में से है । करीब ६-७ पीढी से वीकानेर राज्य के खजान्ची पद पर आरुढ़ रहे हैं। इस परिवार के अभयराजजी अपने समय के एक प्रतिष्ठित धर्मानिष्ट सज्जन हुए है । आपका जन्म वि० सं० . १६३६ का है तथा वि० सं० २००६ चैत्र शुक्ला १३ को देहावसान हुअा। आपके ... पिताजी का नाम शाह मेघराजजी खजान्ची था । आपका 'प्रतापमल हेमराज' ११३ मनोहरदास कटला कलकत्ता में कपड़े का व्यवसाय होता है । यह फर्म कलकत्ते की प्रसिद्ध फर्मों में है। श्री अभयराजजी के२ पुत्र-प्रतापमलजी तथा हेमराजजी है । जो आजकल फर्म की देख रेख करते हैं। दोनों ही बड़े सुविचारवान सज्जन हैं। .. प्रताप्रमलजी के ३ कन्याएँ और, हेमराजज़ी के १ पुत्र नरेन्द्रकुमार नौर. . .३ कन्याएँ है।