SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 282
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रीभगवती सूत्र [६०८] मूलार्थ-प्रश्न-भगवन् ! सत्र नारकी समान कर्म वाले हैं ? उत्तर-गौतम ! यह समर्थ नहीं है ! प्रश्न-भगवन् ! किस कारण से ? उत्तर-गौतम ! नारकी जीव दो प्रकार के कहे गये हैं । वह इस प्रकार-पूर्वोपपन्नक-पहले उत्पन्न हुए, और पश्चादुपपन्नक-पीछे उत्पन्न हुए। इनमें जो नरयिक पूर्वोपपन्नक हैं वे अल्प कर्म वाले हैं और जो पश्चादुपपन्नक हैं वे महाकर्म वाले हैं । इसलिए हे गौतम! इस हेतु से यह , कहा जाता है कि-'नारकी सब समान कर्म वाले नहीं हैं ? प्रश्न-भगवन् ! सब नारकी समान वर्ण वाले हैं ? उत्तर-गौतम ! यह अर्थ समर्थ नहीं है। प्रश्न-भगवन् ! सो किस कारण से ?-( ऐसा कहा जाता है कि सब नारकी समान वर्ण वाले नहीं है ?) उत्तर-गौतम ! नारकी दो प्रकार के हैं-पूर्वोपपन्नक और पश्चादुपपन्नक । उनमें जो पूर्वोपपन्नक हैं वे विशुद्ध वर्ण • वाले और जो पश्चादुपपन्नक हैं वे अविशुद्ध वर्ण वाले हैं । इस लिए गौतम! ऐसा कहा गया है।
SR No.010494
Book TitleBhagavati Sutra par Vyakhyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShobhachad Bharilla
PublisherSadhumargi Jain Shravak Mandal Ratlam
Publication Year1947
Total Pages364
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy