SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 154
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [४७१] वाणाव्यन्तरादि देव वर्णन संस्कृत छाया-वानव्यन्तराणां स्थितौ नानात्वम्, अवशेष यथा नागकुमाराण'म् । एवं ज्योतिष्काणामपि, नवरं उच्छ्वासो जघन्येन मुहूर्तपृथक्त्वेन, उत्कृष्टेनापि मुहूर्तपृथक्त्वेन । अ हारो जघन्येन दिवसपृथक्त्वेन, उत्कृष्टेनापि दिवसपृथक्त्वेन | शेषं तथैव । वैमानिकानां स्थिति णितव्या श्रौधिकी । उच्छ्वासो जघन्येन मुहूर्तपृथक्त्वेन उत्कृष्टेन त्रयस्त्रिंशता पक्षः, श्राहार श्राभोगनिर्वतितो नयन्येन दिवसपृथक्त्वेन, उत्कृष्टेन त्रयस्त्रिंशता वर्षसहस्त्रैः। शेषं चलि+ तादिकं तथैव निर्जरयन्ति । . मूनार्थ-वाण-व्यन्तरदेवों की स्थिति में भेद है, शेष सब नागकुमारों के समान समझना चाहिए । यही ज्योतिषी देवों के संबंध में भी जानना चाहिए । विशेषता यह है कि-ज्योतिपीदेवों का उच्छवास-निश्वास जघन्य और उत्कृष्ट मुहूर्त-पृथक्त्व के वाद होता है; और आहार जघन्य एवं उत्कृष्ट से दिवस-पृथक्त्व के पश्चाव हुआ करता है । और सब बातें पहले के समान ही समझनी चाहिए। . वैमानिकों की स्थिति ओधिकी (सामान्य) कहनी चाहिए । उनका उच्छ्वास जघन्य मुहूर्त्त-पृथक्त्व और उत्कृष्ट तेतीस पन के पश्चात् होता है। उनका आभोग
SR No.010494
Book TitleBhagavati Sutra par Vyakhyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShobhachad Bharilla
PublisherSadhumargi Jain Shravak Mandal Ratlam
Publication Year1947
Total Pages364
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy